9 साल छोटे विदेशी मॉडल को डेट कर रही हैं जरीन खान? रोहेद खान ने बताया रिश्ते का सच
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को लेकर फिर चर्चा शुरू हो गई है. खबरें सामने आई थीं कि वो एक्टर रोहेद खान के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैल रही ये बातें पूरी तरह सच नहीं हैं.
हाल ही में जरीन और रोहेद को एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
जब ये खबर रोहेद तक पहुंची, तो उन्होंने साफ किया कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और किसी रोमांटिक रिलेशन में नहीं हैं.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- 'हम सिर्फ दोस्त हैं और उस दिन डिनर के लिए मिले थे.' वहीं जरीन ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
इन अफवाहों को और हवा तब लगी जब ये सामने आया कि जरीन और रोहेद ने हाल ही में दिवाली भी साथ में मनाई थी.
रोहेद 30 साल के ऑस्ट्रियाई मॉडल हैं और हाल ही में फिल्म 'तेजस' में दिखाई दिए थे.
जबकि 38 साल की जरीन खान ने 'वीर' से करियर की शुरुआत की और अब वो अपना बिजनेस भी शुरू कर चुकी हैं.