Sara Ali Khan Life Facts: जब सड़क पर नाचती हुई सारा को भीख देने लगे थे लोग, जानिए एक्ट्रेस की लाइफ का अनसुना पहलू
सारा अली खान ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि लुक्स को लेकर भी अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. आज हम आपको एक्ट्रेस की लाइफ को वो मजेदार किस्सा बताने वाले हैं. जब वो सड़क पर डांस कर रही थी और लोगों ने उन्हें भिखारी समझकर पैसे देने शुरू कर दिए. चलिए जानते हैं क्या है पूरी बात.
सारा अली खान ने एक बार जूम को दिए इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब मैं छोटी थी तो एक दिन मां और पापा मुझे और मेरे भाई को शॉपिंग के लिए ले गए थे.
सारा ने आगे बताया कि, जब वो दोनों एक शॉप पर सामान खरीद रहे थे तो मैं इब्राहिम और हमारी हाउस हेल्प के साथ उनका वेट कर रही थी. तभी पता नहीं मुझे क्या हुआ और मैं वहां पर डांस करने लगी और लोगों को लगा मैं भीख मांग रही हूं. इसलिए उन्होंने मुझे पैसे देना शुरू कर दिया.
फिर जब मां-पापा बाहर आए तो हमारी हाउस हेल्प ने बताया कि सारा डांस करते हुए बहुत क्यूट लग रही थी इसलिए लोगों ने उन्हें पैसे दे दिए. लेकिन मेरी मां तब गुस्सा होते हुए बोलीं कि वो क्यूट नहीं भिखारन लग रही थी इसलिए लोग उसे पैसे देकर गए है.”
बता दें कि सारा अली खान इन दिनों विक्की कौशल के साथ अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में ये कपल राजस्थान के एक गांव में पहुंचा है.