वहीं बड़ी-बड़ी आंखें, वहीं नयन-नक्श, हूबहू हेमा मालिनी की तरह दिखती है उनकी हमशक्ल, तस्वीरें देख धर्मेंद्र भी खा जाएंगे धोखा!
सोशल मीडिया पर एक लड़की के वीडियो और तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं जिसे लोग बिल्कुल हेमा मालिनी की टू कॉपी बता रहे हैं. हेमा मालिनी की इस हमशक्ल का नाम चारू उप्पल है.
चारू उप्पल ने इस तस्वीर में बिल्कुल हेमा मालिनी की तरह हेयर स्टाइल बनाया हुआ है और उन्होंने अपनी बड़ी बड़ी आंखों में भी ड्रीम गर्ल की तरह काजल लगाया है, इस लुक में चारू बिल्कुल हेमा मालिनी की तरह दिख रही हैं.
चारू उप्पल की अदाएं भी बिल्कुल बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा जैसी हैं उन्हें देखकर तो धर्मेंद्र भी एक बार को धोखा खा सकते हैं.
चारू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
चारू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और लोग उन्हें हेमा मालिनी समझ रहे हैं.
इस तस्वीर में चारू ने बिल्कुल हेमा जैसा मेकअप किया है. चारू ने रेट्रो लुक लेते हुए बालों में फूल लगाया है. चारू की ये तस्वीर हेमा मालिनी की याद दिला रही है.
चारू की हर तस्वीर हेमा मालिनी की ही याद दिलाती है.