Sara Ali Khan से पहले इन सितारों को भी मंदिर में दर्शन करना पड़ा था भारी, सोशल मीडिया पर खूब हुए थे ट्रोल
शाहरुख खान – बॉलीवुड के किंग खान अपनी फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे. वहीं मुस्लिम होने की वजह से शाहरुख को माता के दर्शन करने पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था.
आमिर खान – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने मुस्लिम होने के बावजूद अपने ऑफिस में हिंदू तरीके से पूजा कर कलश स्थापना की थी. इस वजह से एक्टर को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था.
रणबीर कपूर – इस लिस्ट में बॉलीवुड के चॉकलेटी एक्टर रणबीर कपूर का भी नाम शामिल है. जो अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के एक सीन में जूते पहने हुए मंदिर में जाते हुए नजर आते हैं. रणबीर को इस सीन के लिए बुरी तरह ट्रोल किया था.
प्रियंका चोपड़ा – बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जब अपनी बेटी मालती के साथ इंडिया आई थी तो वो उसे मुंबई के सिद्धीविनायक मंदिर में दर्शन करवाने लेकर गई थी. जहां एक्ट्रेस का काफी वीआईपी ट्रीटमेंट मिला था. बस फिर क्या था इस बात को लेकर प्रियंका सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुई थीं.
न्यासा देवगन - अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. वहीं एक बार जब न्यासा छोटे कपड़े पहनकर मंदिर पहुंची थीं. तो उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.