Amitabh-Jaya Wedding Album: बिग बी-जया बच्चन की शादी को हुए 50 साल पूरे, देखें शादी की अनदेखी तस्वीरें
ABP Live | 03 Jun 2023 07:27 PM (IST)
1
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 3 जून, 2023 को 50 साल पूरे हो गए हैं. दोनों इसी दिन 1973 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे.
2
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे थे.
3
कहा जाता है कि उनकी शादी में असरानी जया बच्चन के भाई बनकर पहुंचे थे. असरानी, जया बच्चन को उस वक्त से जानते हैं जब वह पुणे स्थित फिल्म इंस्टीट्यूट में पढ़ाई किया करती थीं.
4
शादी में जया बच्चन लाल जोड़े में नजर आ रही हैं, वहीं बिग बी ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी.
5
दोनों ने साथ में जंजीर, सिलसिला, अभिमान, चुपके चुपके, बनसी बिरजू, मिली सहित कई फिल्मों में साथ काम किया था.