शानदार तबला वादक ही नहीं कमाल के एक्टर भी थे जाकिर हुसैन, शशि कपूर की फिल्म से किया था डेब्यू
पंडित रविशंकर जैसे कई भारतीय कलाकारों के साथ-साथ जॉन मैकलॉघलिन और चार्ल्स लॉयड जैसे वेस्टर्न संगीतकारों के साथ कोलैबोरेट करने के अलावा, जाकिर हुसैन का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ भी खास बॉन्ड था. कई यादगार बॉलीवुड सॉन्ग्स को कंपोज करने से लेकर हुसैन ने अपनी वर्सेटैलिटी दिखाते हुए एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था.जी हां मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने फिल्मों में भी एक्टिंग की थी.
जाकिर हुसैन ने शशि कपूर की फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया था.
जाकिर हुसैन ने शशि कपूर की फिल्म हीट एंड डस्ट से एक्टिंग की शुरुआत की थी. ये फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी.
इसके बाद जाकिर हुसैन ने फिल्म साज में काम किया था. 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म में जाकिर हुसैन ने शबाना आजमी संग रोमांस किया था. हालांकि ये फिल्म विवादों में फंस गई थी. बताया जाता है कि इस फिल्म की कहानी लता मंगेशकर और आशा भोसले से इंस्पायर थी.
जाकिर हुसैन ने इसके बाद चालीस चौरासी में भी काम किया था. उन्होंने मंटो, मिस बिटीज चिल्ड्रेन सहित 12 फिल्में की थीं.
बताया जाता है कि जाकिर हुसैन को दिलीप कुमार की आइकॉनिक फिल्म मुगल ए आजम का भी ऑफर मिला था.
कहा जाता है कि मुगले आजम में जाकिर को दिलीप कुमार के छोटे भाई का रोल ऑफर हुआ था. हालांकि उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. दरअसल उनके पिता चाहते थे कि वे संगीत में ही अपना करियर बनाए.