रूमर्ड गर्लफ्रेंड आर जे महवश के साथ लंदन घूम रहे हैं युजवेंद्र चहल, फैंस ने दिए सबूत
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 14 Jul 2025 11:28 AM (IST)
1
दोनों को लंदन में वेकेशन मनाते हुए देखा जा सकता है. फैंस ने फोटोज के बैकग्राउंड में सेम लोकेशन कैप्चर की है.
2
वहीं युजवेंद्र को लाइट शर्ट और डेनिम जींस में देखा जा सकता. उन्होंने कैंडिड अंदाज में पोज दिए.
3
बता दें कि युजवेंद्र चहल की शादी धनश्री वर्मा के साथ हुई थी. धनश्री के साथ उनका रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और 4 साल में तलाक हो गया. अब युजवेंद्र का नाम आर जे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि, उन्होंने इस रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है.
4
बता दें कि आर जे महवश को इन पिक्स में स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. वो मिनी स्कर्ट में हॉट दिखीं.
5
आज जे महवश ने स्कर्ट के साथ शर्ट पहनी थी और हाफ स्वेटर पहना है. जूतों के साथ इस लुक को कंप्लीट किया.
6
आर जे महवश ने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल, चश्मों से लुक कंप्लीट किया. फोटोज में आरजे महवश बहुत खुश नजर आईं.