दो-दो पत्नियों के साथ इस एक बेडरूम में रहते हैं अरमान मलिक, दिखाया कमरे के अंदर का नजारा
यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं और आपको बता दें कि जल्दी ही उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक मां बनने वाली हैं. पायल मलिक को दो बच्चे और वही कृतिका मलिक को एक बच्चा होने वाला है.
इसी बीच आपको बता दें कि अरमान मलिक की एक वीडियो फिर से इंटरनेट पर आ चुकी है और इतना ही नहीं वह पुरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस वीडियो में अरमान मलिक की दोनों पत्नियां कृतिका और पायल अपने बेडरूम की झलक दिखाते हुए नजर आई.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वीडियो में पहले तो कृतिका और पायल अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बात करती हुई नज़र आती है और कितने का तो अपनी दवाइयों को भी दिखाती हुई नजर आती है.
जिसके बाद में पायल और कृतिका अपने नए घर की हल्की सी झलक दिखा देती है और कह देती है कि हम आपको पूरा घर नहीं दिखाने वाले हैं. जिसके बाद बताती हैं कि हम सिर्फ आपको सबसे ज्यादा पसंदीदा चीजें दिखाएंगे.
जिसके बाद में पायल मलिक और कृतिका मलिक दोनों ही अपने जबरदस्त बेडरूम की झलक को दिखा देती है जिसमें नजर आ रहा था कि उन्होंने अपने इस रूम में एक कस्टमाइज बेड बनवाया हुआ है. जिस पर कृतिका और पायल के साथ अरमान और उनके बेटे चिरायु के साथ सोती हैं. उनके बेड के साइड में ही एक मिरर पर लगी हुई लाइट भी नजर आती है.
इस वीडियो में पायल और कृतिका बताती हैं कि उन्होंने इस बैड और गद्दे दोनों को कस्टमाइज करवाया है. ऐसा इसीलिए क्योंकि पुराने वाले घर में छोटे-छोटे बेड होने के कारण सबको इधर-उधर सोना पड़ता था. साथ ही वह वीडियो में कहती है कि यह बेड अलग है और ऐसा इसीलिए क्योंकि हम भी अनोखे हैं तो हमारा परिवार भी काफी अनोखा है.