'भोला' से गर्दा उड़ाने आ रहे Ajay Devgn की ये अपकमिंग फिल्में भी मचाएंगी धमाल, 'दृश्यम 2' का तोड़ेंगी रिकॉर्ड!
अजय देवगन और तब्बू स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला’ इस 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी. इस फिल्म को लेकर काफी बज है ये भी कहा जा रहा है ये फिल्म शाहरुख खान की मेगा ब्लॉक बस्टर ‘पठान’ को टक्कर दे सकती है.
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन हाल ही में साथ नजर आए थे. जिसके बाद अटकले लगाई जा रही हैं कि ये जोड़ी 'सिंघम 3' के लिए तैयारी कर रही है. वैसे मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम जारी है.
अजय की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'ओरों में कहां दम है' भी है.ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में भी अजय और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी.
अजय देवगन की फिल्म मैदान का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में अजय सैयद अब्दुल रहीम के रोल में नजर आएंगे.
गोलमाल 5 की तैयारी भी हो रही है. इसके पहले के चार पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की थी. कॉमेडी से भरी इस फिल्म का भी फैंस को काफी इंतजार है.
साल 2010 में आई 'राजनीति' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और अजय देवगन ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है.
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक चली थी. फिल्म में अजय देवगन के काम की सराहना हुई थी. वहीं मेकर्स अब सन ऑफ सरदार 2 लाने की तैयारी में है.