कभी कैफे में परफॉर्म करके कमाते था 5 हजार, आज वीडियोज के दम पर ये यूट्यूबर बना 122 करोड़ का मालिक, पहचाना?
अगर आपने नहीं पहचाना तो हम बता देते हैं कि ये वो यूट्यूबर हैं. जिनका नाम इंडिया के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में शुमार है. बात कर रहे हैं भुवन बाम की. जो इन दिनों एक्टिंग की दुनिया में भी खूब नाम कमा रहे हैं.
भुवन बाम वडोदरा, गुजरात के रहने वाले हैं. जिन्होंने अपनी स्ट्रगल के दौर में कैफे में काम करके गुजारा किया था. उस वक्त भुवन को सिंगिंग के लिए सिर्फ पांच हजार रुपए सैलरी मिलती थी.
काफी वक्त तक यही काम करने के बाद एक दिन भुवन ने इस नौकरी के साथ-साथ सिंगिंग छोड़ने का भी फैसला कर लिया और उन्होंने कंटेंट क्रिएशन के लिए यूट्यूबर पर एंट्री ली.
भुवन ने अपना चैनल शुरू किया. जिसका नाम उन्होंने बीबी की वाइन्स ऱखा. धीरे-धीरे भुवन का ये वीडियोज वायरल होने लगी और लोग उनके कंटेंट पसंद करने लगे.
वहीं लोगों की पसंद देखते हुए भुवन ने बीबी की वाइन्स नाम से अपनी सीरीज शुरू की. जिसमें वो अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ वीडियो बनाते थे.
भुवन के इस चैनल पर मिलियन फॉलोवर्स हैं. अपनी एक वीडियो से वो लाखों रुपए की मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा एक्टिंग से भी उनकी तगड़ी कमाई होती है.
बात करें नेटवर्थ की तो भुवन बाम आज करीब 122 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.