Aishwarya-Aaradhya Photos: ऐश्वर्या राय से लंबी हुई 12 साल की आराध्या बच्चन, लेटेस्ट फोटो देखकर फैंस हुए हैरान
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन की ये तस्वीरें बीती रात की हैं. जब दोनों को पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था.
दरअसल दोनों न्यूयॉर्क में वेकेशन मनाकर इंडिया वापस लौटी हैं. एयरपोर्ट पर ऐश और आराध्या दोनों का कूल और स्टाइलिश लुक देखने को मिला.
ऐश्वर्या राय एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में नजर आई. उन्होंने ब्लैक कलर का ओवर साइज कोट और प्लाजो पहना था.
ऐश ने अपना ये स्टाइलिश लुक मिनिमल मेकअप, बालों को खुला रखकर और मैचिंग हैंडबैग के साथ पूरा किया.
वहीं बात करें आराध्या पर्पल हुड्डी टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में दिखीं. उन्होंने सिर पर एक ब्लैक हेयरबैंड लगा रखा है और एक स्लिंग बैग भी ले रखा है.
हालांकि लुक के अलावा आराध्या अपनी हाइट को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. एयरपोर्ट से सामने आई इन तस्वीरों में वो अपनी मां से भी लंबी नजर आ रही हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
हालांकि इसी बीच कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं. जो मां-बेटी की इस जोड़ी को ट्रोल करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा कि, 'बेचारी बच्ची का बचपन छीन लिया ऐश ने..' दूसरे ने लिखा, 'आराध्या अपनी मां की तरह तो दिखती ही नहीं..'