Year Ender 2025: साल 2025 में इन बड़े बजट की फिल्मों ने मेकर्स को किया कंगाल, हुईं बुरी तरह फ्लॉप, लिस्ट के नाम चौंका देंगे
साल 2025 बॉलीवुड के लिए किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रहा. जहां कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया वहीं कई हाई बजट और बिग स्टार वाली फिल्मों ने मेकर्स को बड़ा झटका दिया. रिलीज से पहले जबरदस्त हाइप, तगड़ा प्रमोशन और स्टार स्टडेड कास्ट होने के बावजूद ये फिल्में थिएटर में ऑडियंस को कनेक्ट नहीं कर पाईं. नतीजा ये रहा कि कई फिल्मों ने अपना हाफ बजट तक रिकवर नहीं किया. इससे साफ हो गया कि अब सिर्फ स्टार पावर और बड़ा बजट बॉक्स ऑफिस सक्सेस की गारंटी नहीं है.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘फतेह’ साल की नोटेबल फ्लॉप फिल्मों में शामिल रही. 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपये था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन सिर्फ 17 करोड़ रुपये ही रहा. ऑडियंस को फिल्म का कंटेंट कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाया.
17 जनवरी को रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से काफी एक्सपेक्टेशन थीं. लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. करीब 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में सिर्फ 17 करोड़ रुपये कमाए जबकि ओवरसीज से इसका कलेक्शन 22.5 करोड़ रुपये रहा. टोटल मिलाकर फिल्म लॉस में चली गई.
उसी दिन रिलीज हुई ‘आजाद’ जिसमें अजय देवगन के साथ राषा थडानी और अमन देवगन नजर आए. बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप हो गई. 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ रुपये से भी कम रहा. स्टार किड्स की लॉन्चिंग के बावजूद स्टोरी ऑडियंस से कनेक्ट नहीं कर पाई.
31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ को लेकर भारी प्रमोशन किया गया था. लेकिन थिएटर में इसका असर नजर नहीं आया. करीब 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 35.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
7 फरवरी को हिंदी और तमिल में रिलीज हुई ‘लवयापा’ भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाई. खुशी कपूर और जुनैद खान की इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया गया लेकिन इसका कलेक्शन सिर्फ 10 से 12 करोड़ रुपये के बीच ही रहा.
21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आए. स्ट्रॉन्ग कास्ट के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 11.8 करोड़ रुपये कमाए.
11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ उनके करियर की वीक परफॉर्मेंस वाली फिल्मों में गिनी गई. करीब 54 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 28.1 करोड़ रुपये रहा.
1 अगस्त को रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आई. बिग स्टार कास्ट और बड़े स्केल के बावजूद फिल्म सिर्फ 44.9 करोड़ रुपये ही कमा पाई जबकि इसका बजट करीब 130 करोड़ रुपये बताया गया.
‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ रिलीज हुई तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का कलेक्शन करीब 25 करोड़ रुपये ही रहा.