Year Ender 2025: धनुष से लेकर जयदीप अहलावत तक, इन सितारों ने इस साल अपनी एक्टिंग से जीता दिल
साल 2025 भारतीय सिनेमा और ओटीटी दोनों जगह एक्टिंग का स्तर नेक्स्ट‑लेवल का था. कई कलाकारों ने ऐसी परफॉर्मेंस दीं जो लोगों को अंदर तक हिला कर गईं. चाहे ड्रामा हो, थ्रिलर हो या इमोशनल जर्नी हर कलाकार ने अपने कैरेक्टर में जान डाल दी.
बेसिल जोसेफ (पोनमैन)- बेसिल ने पोनमैन में एक ड्रामैटिक रोल निभाया हैं. शुरू में वो साइड कैरेक्टर लगते हैं लेकिन कहानी के साथ उनका कैरेक्टर फिल्म का सेंटर बन जाता है. उनका परफॉर्मेंस इंपैक्टफुल है.
ईशान खट्टर (होमबाउंड)- ईशान ने नीरज घेवान की फिल्म में चंदन का रोल किया है. उनके परफॉर्मेंस में इमोशनल डेप्थ और साइलेंस का बहुत अच्छा इस्तेमाल है. लोग उनके इंटरनल स्ट्रगल को महसूस कर पाते हैं.
मोनिका पंवार (खौफ)- मोनिका ने खौफ में एक हॉन्टेड कैरेक्टर निभाया हैं. उनका परफॉर्मेंस पास्ट ट्रॉमा और साइकोलॉजिकल फियर को बहुत ही ग्रिटी तरीके से सामने लाता है.
ध्रुव विक्रम (बायसन कालामादन)- ध्रुव ने कबड्डी प्रॉडीजी किट्टान का रोल किया हैं. उनकी फिजिकलिटी और इंटेंस इमोशन ने कैरेक्टर को और बिलीवेबल बनाया है.
शर्मिला टैगोर (पुरटाउन)- शर्मिला टैगोर ने ऑक्टोजेनैरियन लेडी का पोर्ट्रेयल किया हैं. उनका परफॉर्मेंस ग्रेसफुल है. फिल्म में उनका कैरेक्टर मेमोरी लॉस और इनर टरमॉयल को नेचुरली दर्शाता है.
भाग्यश्री बोर्से (कान्था)- भाग्यश्री ने रिफ्यूजी कुमारी का हॉन्टिंग प्रेजेंस स्क्रीन पर दिखाया हैं.उनका रोल पूरी फिल्म का मूड डिफाइन करता है.
अतीश शेट्टी (मिथ्या)- मिथ्या में अतीश ने ग्रीफ और इमोशनल पेन को बहुत इफेक्टिवली एक्सप्रेस किया हैं. उनके सीन बिना डायलॉग के भी बहुत पावरफुल लगते हैं.
जयदीप अहलावत (पाताल लोक सीजन 2)- जयदीप ने हाथीराम चौधरी का रोल निभाया हैं. उनका परफॉर्मेंस पावरफुल है. रेज, इंटीग्रिटी, लॉस और रिडेम्प्शन सभी इमोशन्स को उन्होंने परफेक्टली बैलेंस किया है.
धनुष (कुबेरा)- धनुष ने कुबेरा में देवा की डेवास्टेटिंग जर्नी दिखाई. उनकी एक्टिंग में इमोशनल रेंज बहुत वाइड है और ज़ीरो वैनिटी नजर आती है.
राधिका आप्टे (सिस्टर मिडनाइट)- राधिका ने कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर उमा को निभाया है. ऑकवर्डनेस से लेकर फ्रस्ट्रेशन तक उनके सभी इमोशन्स बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर दिखे.