एक ही टाइटल से बनी थी चार फिल्में, 3 हुईं जबरदस्त हिट, चौथी को एक गलती ले डूबी
बॉलीवुड में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि एक ही नाम पर अलग-अलग दौर में कई फिल्में बनाई जाती हैं. ऐसा ही मामला 'डॉन' नाम के साथ देखने को मिला है. इस नाम पर बनी चार फिल्मों में से तीन हिट रहीं जबकि चौथी फिल्म कुछ गलतियों की वजह से चर्चा में रही है.
डॉन- जब 'डॉन' नाम सुनते ही सबसे पहले याद आती है 1978 की क्लासिक फिल्म. अमिताभ बच्चन और जीनत अमान की ये फिल्म 12 मई 1978 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी.
फिल्म बनाने वाले नरिमान इरानी की शूटिंग के दौरान दुखद मौत हो गई थी. लेकिन डायरेक्टर चंद्र बारोट ने फिल्म पूरी की. कहानी, म्यूजिक और एक्टिंग ने इसे यादगार बना दिया. अमिताभ बच्चन ने फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने निर्माता नरिमान इरानी के नाम किया था.
डॉन- करीब 28 साल बाद 2006 में फरहान अख्तर ने इस मूवी को रीमेक किया. इस बार शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन रामपाल फिल्म में नजर आए थे. फिल्म ने पुरानी कहानी को मॉडर्न ट्विस्ट दिया था. शंकर एहसान लॉय के गाने सुपरहिट रहे. खासकर आज की रात को लोगों का बहोत प्यार मिला था.
38 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
डॉन 2- फरहान अख्तर ने कहानी आगे बढ़ाते हुए 2011 में डॉन 2 बनाई. इसमें शाहरुख खान निगेटिव रोल में थे और फिल्म एक्शन-थ्रिलर थी. प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी, कुणाल कपूर और लारा दत्ता भी मेंन राल में थे. 76 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा कमाई की और ये भी हिट रही.
द डॉन-साल 1995 में भी डॉन बनी थी. जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, सोनाली बेंद्रे और जुगल हंसराज थे. फिल्म में कई एक्शन सीन थे. पर उनसो एक गलती हुई कि उन्होंने तिरंगे को उल्टा दिखा दिया. 2 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने सिर्फ 5 करोड़ की कमाई की.इस फिल्म का परफॉमेंस एवरेज ही रहा. छोटे शहरों में डीवीडी मार्केट में फिल्म को कुछ हद तक पसंद किया गया था.