Year Ender 2024: एक्शन फिल्मों से भरा था साल 2024, इन मूवीज का रहा बोलबाला
एक्शन फिल्मों की बात होती है तो जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की देवरा का नाम जरुर आता है. इस फिल्म में सैफ और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था.
सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की ये फिल्म एक्शन का फुल डोज थी. इस फिल्म में खूब मारधाड़ दिखाई गई थी.
थलापति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम भी एक्शन से भरपूर थी. फिल्म में थलापति विजय के साथ प्रभुदेवा भी नजर आए थे.
जॉन अब्राहम जिस फिल्म में हों उसमें एक्शन न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. जॉन और शरवरी वाघ की फिल्म वेदा आई थी. जिसमें दोनों ही शानदार एक्शन करते हुए नजर आए थे. फिल्म में शरवरी ने अपनी एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस किया था.
लक्ष्य और राघव जुयाल की किल इस साल की सबसे वॉयलेंट फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी एक ट्रेन में दिखाई गई थी. ट्रेन में इतनी मारधाड़ हुई थी कि हर कोई देखता रह गया था.
प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी भी एक शानदार फिल्म है. इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है. फिल्म में प्रभास खूब एक्शन करते हुए नजर आए थे.
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनीं सिंघम अगेन की मल्टी स्टारकास्ट है. इसमें अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर एक्शन करते नजर आए थे.