Year Ender 2024: इन सेलेब्स से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, कैसा रहा था इन फिल्मों का हाल
बॉलीवुड के लिए ये साल काफी शानदार रहा है. कई बेहतरीन फिल्में आई हैं और न्यूकमर्स ने भी खूब मेहनत की है. किरण राव फिल्म लापता लेडीज लेकर आईं थीं. इसमें नितांशी गोयल ने अपने फूल के किरदार से सभी को इंप्रेस कर दिया था. नितांशी की डेब्यू फिल्म शानदार रही है.
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी इसी साल डेब्यू किया है. उनकी महाराजा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें जुनैद ने बहुत ही शानदार एक्टिंग की है. अब वो जल्द ही खुशी कपूर के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं.
हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, इस फिल्म में अभय वर्मा ने डेब्यू किया है. अभय की इस फिल्म में एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है.
एक्टर लक्ष्य ने फिल्म किल से डेब्यू किया है. किल में लक्ष्य की एक्टिंग बहुत ही शानदार थी. उन्होंने एक्शन भी बहुत शानदार किया है.हीरो बनकर लक्ष्य हर जगह छा गए.
ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन ने बॉलीवुड में इश्क विश्क रिबाउंड से डेब्यू किया है.ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई और न ही पश्मीना की एक्टिंग फैंस को कुछ खास पसंद आई है.
वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने भी इंडस्ट्री में इस साल कदम रखा है. उनकी फिल्म बिन्नी एंड फैमिली इसी साल रिलीज हुई है. फिल्म में अंजिनी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.