Pathaan Controversy: 'लाल सिंह चड्ढा' से 'कश्मीर फाइल्स' तक, पठान से पहले इस साल विवादों में घिरी ये फिल्में
साल 2022 अब खत्म होने को है और हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सीज में कोई कमी नहीं रही है. इस साल की कई फिल्में भी विवादों में रह चुकी हैं. फेहरिस्त में ताजा नाम शाहरुख खानी की आगामी फिल्म 'पठान' है, जिसके गाने पर बवाल हो रहा है. चलिए बताते हैं इसके अलावा बाकी फिल्मों के नाम..
अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इसी साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. हालांकि, रिलीज होने से पहले ही फिल्म विवादों में भी घिरी थी. इसके बाद हाल ही में गोवा में आयोजित किए गए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2022) में जूरी हेड इजराइली फिल्म मेकर नादव लैपिड (Nadav lapid) ने फिल्म को 'वल्गर और प्रोपोगेंडा' कह कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया था.
इस फेहरिस्त में दूसरा नाम आता है आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का. आमिर खान के एक पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने फिल्म को बायकॉट करने की मांग की थी. इस वजह से भारी तादाद में लोगों ने सिनेमाघरों का रुख भी नहीं किया और फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की पूरी टीम को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. फिल्म को बैन करने की मांग की गई थी. इसके पीछे रणबीर कपूर का एक पुराना बयान था, जसका वीडियो हाल ही में खूब वायरल हुआ था.
कमाई के मामले में पैन इंडिया मार्केट में इतिहास रचने वाली कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' पर हिंदूओं की भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे. फिल्म में इस्तेमाल किए गए 'भूत कोला' की परंपरा को लेकर विरोध हुआ था.
अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह स्टारर 'थैंक गॉड' के ट्रेलर रिलीज होते ही हंगामा शुरू हो गया. फिल्म में अजय देवगन के कैरेक्टर मॉर्डन चित्रगुप्त को लेकर काफी विवाद हुआ था.
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' का तो विवादों के कारण टाइटल तक बदलना पड़ा था, जो पहले पृथ्वीराज चौहान के नाम से रिलीज होनी थी. करणी सेना ने फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.