SRK Controversial Movies: 'पठान' ही नहीं, शाहरुख खान की ये फिल्में भी कर चुकी हैं विरोध का सामना
शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. वहीं किंग खान ने भी अपने चाहने वालों को नए साल में एंटरटेन करने के लिए पूरा बंदोबस्त कर लिया है. मगर इनके पर्दे पर आने से पहले ही बवाल मच गया है. इस बात का ताजा उदाहरण आने वाली फिल्म 'पठान' है, लेकिन इसी के साथ बताएंगे शाहरुख की उन फिल्मों की लिस्ट जिनपर पहले विरोध हो चुका है.
शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर इंटरनेट पर बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया है. गाने में एक्टर के साथ दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमिस्ट्री दिखाई गई है. वहीं गाने के हर सीन में एक्ट्रेस बिकिनी अवतार में दिखी हैं.
ऐसे में 'पठान' के गाने को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि दीपिका के कपड़ों का रंग भगवा है जो कि हिंदू भावनाओं को आहत करने जैसा है. इसे बैन करने की मांग उठ रही है.
इस लिस्ट में शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ (Raees) भी शामिल है, जो 25 जनवरी 2017 में रिलीज हुई थी.
इस फिल्म में किंग खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान लीड रोल में थीं. पाकिस्तानी कलाकार का भारतीय फिल्म में काम करने पर काफी विवाद हुआ था.
शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' (My Name Is Khan) को लेकर भी तमाम विवाद और झमेले देखने मिले थे. इस फिल्म में उन्होंने एस्पर्गर सिंड्रोम से पीड़ित रिजवान बनकर मुस्लिमों को लेकर दुनिया की कट्टर सोच को बदलने की कोशिश की थी.
फिल्म के कंसेप्ट और इसकी टैग लाइन माई नेम इज खान एंड आई एम नॉट ए टैरेरिस्ट को लेकर लोगों के बीच काफी बवाल मचा था.