Year Ender 2022: राम चरण से लेकर गौहर खान तक, इन सेलेब्स के घर साल 2023 में गूंजेगी किलकारियां
कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज होने वाला है और साल के शुरू होने के साथ ही कई तरह की गुडन्यूज फैंस को मिलने वाली है. इनमें से एक तो ये है कि साल 2023 में कई सेलेब्स माता पिता बनने वाले हैं. चलिए बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन है शामिल.
साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी के घर साल 2023 में किलकारियां गूंजने वाली हैं. शादी के 10 साल बाद दोनों पेरेंट्स बनेंगे, जिसकी जानकारी चिरंजीवी ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से हम यह खबर साझा कर काफी खुश हैं कि 'उपासना और राम चरण अपने बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. ढेर सारा प्यार'.
शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान के डायरेक्टर 'एटली' के घर भी जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने बताया है कि उनकी वाइफ प्रिया प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द पिता बनने वाले हैं.
बालिक वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा भी जल्द मां बनने वाली हैं. साल 2023 में वह अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. हाल ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिे उन्होंने बताया था कि 2023 में उनका बेबी आना वाला है.
ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को लेकर खबर है कि दोनों शादी के चार साल बाद माता पिता बनने वाले हैं. हालांकि, इस खबर की फिल्हाल पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन एक्ट्रेस की ननद सबा ने हाल ही में अपनी भाभी की प्रेग्नेंसी का इशारा किया था.
बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी है. गौहर खान और उनके पति जैद दरबार नए साल में अपने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.