KGF 2 Worldwide Box Office: दुनियाभर में KGF 2 की दहाड़, कमाई 1200 करोड़ के पार, RRR को भी पछाड़ा
सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म रोज़ नए नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. अब ये फिल्म 1200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबाला ने केजीएफ 2 की कमाई के ताज़ा आंकड़े जारी किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म ने रिलीज के बाद से अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1200.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
खास बात ये है कि यश की केजीएफ 2 ने हाल ही में रिलीज़ हुई जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर को पीछे छोड़ दिया है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
फिल्म ने 1200 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने का ये कारनामा रिलीज़ के पांचवें हफ्ते के चौथे दिन किया. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इससे पहले फिल्म ने पहले हफ्ते 720.31 करोड़, दूसरे हफ्ते में 223.51 करोड़, तीसरे हफ्ते में 140.55 करोड़ और चौथे हफ्ते में 91.26 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
पांचवें हफ्ते के पहले दिन फिल्म ने 5.20 करोड़, दूसरे दिन 4.34 करोड़, तीसरे दिन 6.07 करोड़ और चौथे दिन 9.52 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
गौरतलब है कि इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही भारत में 1340 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सभी को हैरत में डाल दिया था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
पहले और दूसरे चैप्टर के बाद अब इस फिल्म के फैंस इसके तीसरे चैप्टर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)