Glam Looks: देखिए कैसे फीके से लुक में एंटीक ज्वैलरी पहन जान भर देती हैं Sonam Kapoor... एक्ट्रेस से लें स्टाइलिंग टिप्स
अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशन आइकन बुलाया जाता है.
अपनी फिल्मों से ज्यादा सोनम कपूर हमेशा से ही अपने स्टाइलिश लुक की वजह से खबरों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस का स्टाइलिश अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है.
ऐसे में अगर आप भी अपने फीके से आउटफिट में ग्लैम लुक का तड़का बिखेरना चाहते हैं तो आप सोनम की स्टाइलिंग टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
आपने कभी नोटिस किया है क्या कि जब भी सोनम प्लेन लुक को फ्लॉन्ट करती हैं, तो उस आउटफिट में सबकी निगाहें उनकी एंटीक ज्वैलरी पर ही जाती है.
सोनम सिंपल लुक को अपनी लेयर्ड ज्वैलरी से और भी ज्यादा खुशनुमा और खूबसूरत बना देती हैं.
मिनिमल मेकअप और हाई फैशन लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सोनम की टीम दिन रात एक कर ये चुनिंदा लुक्स फाइनल करती है. जिसे सोनम बखूबी कैमरा पर फ्लॉन्ट करती हैं.
ऐसे में अब आपको किसका इंतजार है , जल्दी से सोनम के इन हाई फैशन लुक से इंस्पायर्ड होकर अपने गो टू लुक को रेडी कीजिए और सबकी निगाहें अपनी ओर खींच लीजिए.