Yami Gautam Love Story: जिस डायरेक्टर के साथ की हिट फिल्म उसी पर हार बैठीं दिल! लॉकडाउन में चुपचाप रचाई थी शादी
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान रखने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम का आज जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको उनकी लव स्टोरी बताने जा रहे हैं.
यामी गौतम ने 4 जून, 2021 को फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से गुपचुप शादी कर ली थी. शादी के बाद जब उनकी तस्वीरें सामने आई तो लोग हैरान रह गए थे.
लाल बनारसी साड़ी पहने और हैवी जूलरी से लदी यामी को दुल्हन बना देख हर कोई भौचक्का रह गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यामी और आदित्य के प्यार की ये पहल कहां से हुई?
दरअसल यामी गौतम ने साल 2019 में आई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल लीड रोल में थे और यह फिल्म हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि आदित्य धर ही थे.
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर ही यामी और आदित्य की दोस्ती हुई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.
यामी और आदित्य दो साल तक सीक्रेटली एक-दूसरे को डेट करते रहे और फिर 2021 में लगे लॉकडाउन के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली.
ईटाइम्स के साथ एक पुराने इंटरव्यू में यामी ने बताया था कि वे और आदित्य दोनों ही एक प्राइवेट पर्सन हैं और दोनों ही चाहते थे कि वे बिल्कु सादगी से शादी करें. यही वजह है कि कपल ने बेहद सिंपल तरीके से शादी की.