यामी से आलिया और अनुष्का तक, बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने अपने बच्चों के संस्कृत में रखे हैं नाम
यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर ने हाल ही में बेटे का वेलकम किया है. कपल ने बीते दिन अनाउंस किया था कि वे पैरेंट्स बन गए हैं. इसके साथी उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपने लाडले के नाम की अनाउंसमेंट भी की थी.
बता दें कि यामी और आदित्य ने अपने न्यू बॉर्न बेटे का नाम संस्कृत में रखा है. कपल के बेटे का नाम वेदाविद रखा गया है. य़े संस्कृत भाषा का शब्द है और इसका अर्थ वेदों के ज्ञान को जानने वाला है.
इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है. इस जोड़ी ने भी अपनी बड़ी बेटी का नाम संस्कृ में रखा है.
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट ने अपनी लाडली का नाम वामिका रखा है. वामिका संस्कृत शब्द है और इसका अर्थ देवी दुर्गा का अवतार है.
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी अपनी बेटी का नाम राहा रखा है. ये नाम रणबीर की मॉम नीतू कपूर ने सिलेक्ट किया था.
आलिया ने बताया था कि उनकी बेटी राहा का मिनिंग दिव्य पथ होता है और इसका संस्कृत में अर्थ कबीला होता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी के नाम का भी संस्कृत से कनेक्शन है. दरअसल मालती संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ सुगंधित फूल होता है.