भूत बनकर बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को सताना चाहती हैं Katrina Kaif, बताई इसके पीछे की वजह
कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भूत पुलिस का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे फैंस की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं.
ट्रेलर लॉन्च पर कैटरीना कैफ ने खुलासा किया कि अगर वो कभी भूत बनी तो क्या करेंगी.
कैटरीना कैफ से जब पूछा गया कि वो अगर उन्हें दो दिन के लिए भूत बनने का मौका मिला तो वो क्या करेंगी और किसे सताएंगी? इस सवाल पर कैटरीना ने मजेदार जवाब दिया.
कैटरीना ने कहा कि वो भूत बनकर प्रियंका चोपड़ा को सताना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वो जानना चाहती हैं कि वो इतना काम कैसे करती हैं.
इस पर कैटरीना ने जवाब दिया, अगर मैं एक दिन के लिए भूत होती, तो मैं प्रियंका चोपड़ा को एक दिन के लिए सताती, यह देखने के लिए कि वह इतना काम कैसे करती हैं.
टरीना ने आगे कहा, मैं डरावनी फिल्में नहीं देखती. डरावनी फिल्में, मैं नहीं देख सकती. अगर मुझे कभी भूत का सामना करना पड़ा तो मैं मौके पर ही मर जाऊंगी.''
कॉमेडी के साथ आपको फिल्म में सस्पेंस और हॉरर भी देखने को मिलेगा. पहली बार फिल्मी पर्दे पर कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान की तिकड़ी देखने को मिलेगी.
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. कुछ सीन्स पर आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे. 'फोन भूत' को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है तो रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ की जोड़ी ने इसे लिखा है.