क्यों Jugal Hansraj ने एक्टिंग से बना ली थी दूरी, एक्टर बोले- 'मैं परेशान और निराश..'
ई टाइम्स के अनुसार, इंडस्ट्री से दूर जाने के अपने फैसले को याद करते हुए, जुगल ने हाल ही में एक बातचीत में कहा कि निर्देशक मनमोहन देसाई अपना फिल्मी करियर शुरू करने के लिए तैयार थे, हालांकि, फिल्म एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी फ्लोर पर नहीं आई.
फिल्मों के बंद होने का ये बुरा दौर हंसराज के लिए जारी रहा, उनके पास कई प्रोजेक्ट्स थे. पहलाज निहलानी की फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल थी. जो प्लान बनने के बाद भी आगे नहीं बढ़ पाई.
इसी इंटरव्यू में जुगल हंसराज ने आगे बताया, क्योंकि उनके एक्टिंग प्रोजेक्ट्स आगे नहीं बढ़े तो उन्होंने लेखन और निर्देशन का रुख किया.
उन्होंने कहा कि वो कई फ्लॉप फिल्मों और रुके हुए प्रोजेक्ट्स से परेशान हो गए थे.
हालांकि 2008 में आई एनिमेटेड फिल्म 'रोडसाइड रोमियो' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद भी उन्हें डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरु करने में संघर्ष करना पड़ा.
जुगल ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि मैं उस वक्त काफी परेशान और निराश हो गया था.
बता दें जुगल हंसराज ने प्रोडक्शन में काम करने के बाद और अपने क्रिएटिव कंटेंट को कुछ वक्त देने के बाद 'एनआरआई वाइव्स' से फिर एक्टिंग में अपना कमबैक किया.