कौन हैं तनुज विरवानी की होने वाली दुल्हन Tanya Jacob? 25 दिसंबर को एक्टर संग लेंगी सात फेरे
तनुज-तान्या जैकब लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. चलिए जानते हैं तनुज की होने वाली दुल्हनिया कौन हैं?
एक्टर इसी महीने 25 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम ग्रलफ्रेंड संग शादी करने जा रहे हैं. इसकी बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है.
हाल ही में तनुज और तान्या जैकब ने अपने परिवार के सामने सगाई की जिसकी तमाम तस्वीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.
बता दें कि, तान्या जैकब के बारे में वैसे तो ज्यादा इंफोर्मेशन नहीं है लेकिन वो पेशे से एक मॉडल हैं.
इसके अलावा तान्या जैकब एक आर्टिस्ट भी हैं. वो कई सेलिब्रेटीज के स्कैच बना चुकी हैं, जिन्हें वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं.
इसके अलावा तानिया को डांस का भी काफी शौक है. वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं.
वहीं, तनुज विरवानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो इनसाइड एड्ज, कोड एम, मसाबा मसाबा, कार्टेल एंड इलीगल जस्टिस जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.