New Year 2024: साल की शुरुआत में ही होगा खूब मनोरंजन, Fighter से लेकर 'Indian Police Force तक जनवरी में धमाल मचाएंगी ये मूवीज और वेब सीरीज
2024 की शुरुआत में ही कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इसके बाद पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी.
वहीं, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फिल्में ही नहीं अगले महीने वेब सीरीज 'इको' भी रिलीज होने वाली है. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 जनवरी को स्ट्रीम होगी.
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'किलर सूप' भी जनवरी में 11 तारीख को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
लेजेंड हनुमान का तीसरा सीजन 12 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.
इंडियन पुलिस फोर्स 19 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय नजर आएंगे.