कौन हैं Prateik Babbar की पत्नी प्रिया बनर्जी? जिनके घर में आते ही बब्बर फैमिली में हो रही है तू-तू मैं-मैं
प्रिया बनर्जी और प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी को शादी की है. वैलेंटाइन डे पर प्रतीक और प्रिया ने सिंपल तरीके से शादी की है.
प्रतीक और प्रिया लंबे समय से डेट कर रहे थे. डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं. उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
प्रिया बनर्जी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. वो कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
बता दें प्रतीक ने अपनी शादी में राज बब्बर और अपनी सौतेली मां और भाई-बहनों को नहीं बुलाया था.
फैमिली को ना बुलाने की वजह से बब्बर परिवार में तू-तू मैं-मैं में चल रही है. इधर आर्या बब्बर कमेंट कर रहे हैं. वहीं राज बब्बर ने भी इस पर रिएक्ट किया है.
ईटाइम्स के साथ बातचीत में राज और उनकी पहली पत्नी नादिरा बब्बर ने कहा था- मुझे लगता है कि किसी ने उनके दिमाग पर कंट्रोल कर लिया है. वह परिवार के इस साइड के किसी शख्स से जुड़ना नहीं चाहते हैं. उन्होंने किसी को भी न बुलाने का फैसला किया है.
प्रतीक और प्रिया ने शादी की फोटोज शेयर की थीं. जिसमें प्रतीक की मासी और नानी-नाना नजर आए हैं. जिन्होंने प्रतीक को पाला है.