निमरत कौर ने संगम में लगाई डुबकी, गले में रुद्राक्ष की माला और भगवा सूट में तस्वीरें आईं सामने
निमरत कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने की तस्वीरें शेयर की हैं.
निमरत इस दौरान गंगा में डुबकी लगाते हुए जल अर्पित करती हुई नजर आईं.
निमरत कौर इस दौरान गले में रुद्राक्ष की माला और ऑरेंज कलर का सूट पहने पवित्र डुबकी लगाती दिखीं.
पवित्र स्नान के समय निमरत मंत्रोच्चारण करती हुईं भी नजर आईं.
इस तस्वीर में निमरत कौर गंगा मैय्या को वस्त्र और पुष्प अर्पित करती हुई नजर आ रही हैं.
निमरत कौर ने गंगा मैय्या को दूध भी अर्पित किया. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.
निमरत ने लिखा, “इस एक्सपीरियंस को शब्दों में बया नहीं कर सकती… क्योंकि मैं उस चीज़ को आत्मसात कर रही हूं जिसमें भाग लेने का मुझे बहुत सौभाग्य मिला है
उन्होंने लिखा, “ एक सिख परिवार में पले-बढ़े होने के कारण, कुंभ मेला स्नान का महत्व एक बिल्कुल नई अवधारणा है महाकुंभ की अद्वितीय ऐतिहासिक घटना ने वास्तव में मुझे इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले त्योहार की पौराणिक कथाओं और इतिहास में गहराई से डूबने पर मजबूर कर दिया.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “इस साल मानवता के महासागर के एक साथ आने का जश्न मनाया गया, जिसे हमारी नश्वर आंखें अब तक की सबसे बड़ी गवाह बनाएंगी, मैं उस आस्था और भक्ति से बेहद हैरान हूं जिसने सभी उम्र और बैकग्राउंड के लोगों को यहां कदम रखने के लिए प्रेरित किया है.निमरत ने इस विशाल मेले के आयोजन को मैनेज करने के लिए यूपी पुलिस और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना की.