अंबानी परिवार के खास, स्टार किड्स के चहेते, मिस्ट्री मैन Orhan Awatramani आखिर हैं कौन?
बॉलीवुड स्टार किड्स के साथ अक्सर पार्टी करते नजर आने वाले मिस्ट्री बॉय ओरहान अवात्रामणि के बारे में हर कोई जानना चाहता है. यह कोई स्टार किड नहीं है लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज इन्हें अपना खास दोस्त मानती हैं. हाल ही मे ओरहान के बर्थडे पर कई सेलेब्स ने तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर की थीं.
ओरहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने न्यासा देवगन, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर सहित कई सेलेब्स के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि लोगों का उनसे एक ही सवाल है कि आखिर वह करते क्या हैं और स्टार किड्स के करीब कैसे आए?
ओरहान अंबानी फैमिली में मेजर रोल प्ले करते हैं. उन्होंने न्यूयोर्क से Bachelor of Fine Arts in Communication Design की पढ़ाई की है. कहा जाता है कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात सारा अली खान से हुई थी.
इसके बाद एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ओरहान के डेटिंग की खबरें तेजी से फैलीं. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि जाह्नवी कपूर, खुशी और नीसा देवगन ओरहान के बचपन के दोस्त हैं.
ओरहान अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आते हैं.
खुशी कपूर भी ओरहान को अपना खास दोस्त मानती हैं. अक्सर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है.
वहीं, अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा ओरहान के बेहद करीब हैं. दोनों के अफेयर के चर्चे कई बार सुनने को मिलते हैं.
LinkedIn प्रोफ़ाइल के मुताबिक, ओरहान RIL में स्पेशल प्रोडक्ट मैनेजर हैं.
हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ‘वो एक सिंगर, फ़ैशन डिज़ाइनर और सॉन्ग लेखक हैं. वह सोशल एक्टिविस्ट भी हैं.
ओरहान रॉयल जिंदगी जीते हैं. वह कई फैशन शो में नजर आ चुके हैं और हमेशा कुल लुक में नजर आते हैं.