Opal Suchata Miss World 2025: कौन हैं मिस वर्ल्ड 2025 ओपल सुचाता? 16 साल की उम्र में हुई ब्रेस्ट सर्जरी
मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद वो इमोशनल और एक्साइटेड दिखीं. हर कोई ओपल सुचाता के बारे में जानना चाहता है. आइए जानते हैं ओपल सुचाता कौन हैं.
ओपल सुचाता का जन्म 20 सितंबर 2003 को थाईलैंड के फुकेट में हुआ. वो होटेलियर फैमिली में पली-बढ़ी.
ओपल ने अपनी स्कूलिंग में ही कम्युनिकेशन और कल्चरल स्किल्स को अच्छा कर लिया था. वो थाई, इंग्लिश और मैंडरिन भाषा जानती हैं.
वह इंटरनेशनल रेलेशन की स्टूडेंट हैं और वो एंबेसडर बनना चाहती हैं. सुचाता की साइकोलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी में भी रुचि है.
ओपल सुचाता में Ukulele को उल्टा बजाने का स्पेसल टैलेंट है. वो पेट लवर हैं. उनके पास कई डॉग और बिल्लियां हैं.
ओपल सुचाता ने अपनी जिंदगी ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने में समर्पित कर दी है.
16 साल की उम्र में ओपल ने ब्रेस्ट कैंसर कैंपेन शुरू किया था. इस कैंपेन का नाम था Opal For Her. ये कैंपेन उन्होंने तब शुरू किया था जब उन्हें ब्रेस्ट में गांठ हुई थी और उन्होंने सर्जरी करवाकर वो गांठ निकलवाई थी.