मुस्कान जाफरी कौन हैं? जावेद जाफरी से है खास रिश्ता, लुक्स पर मर मिटे फैंस
मुस्कान जाफरी लेजेंडरी एक्टर जगदीप की बेटी हैं. जावेद जाफरी और नावेद जाफरी उनके सौतेले भाई हैं.
एक्टर जगदीप ने तीन शादियां की थीं. इन तीन शादियों से उनके छह बच्चे हुए. मुस्कान उनकी तीसरी पत्नी नाजिया की इकलौती बेटी हैं.
मुस्कान मल्टीटैलेंटेड हैं. वो सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि सिंगर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने 2016 में शॉर्ट ड्रामा 'मीडियम' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
2017 में मुस्कान को टीवी सीरीज 'द गुड कर्मा हॉस्पीटल' में देखा गया था. 2018 में वो वेब सीरीज 'नोबलमैन' में पिया की भूमिका में नजर आई थीं.
इसके अलावा मुस्कान ने मिसमैच्ड, फाइंडिंग अनामिका, दे फेम गेम जैसी सीरीज में काम किया है. द फेम गेम में मुस्कान को माधुरी दीक्षित की बेटी की भूमिका में देखा गया था.
शूटिंग के दौरान मुस्कान ने महीनों अपनी पहचान छुपाए रखी. क्योंकि वो इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती थीं.
उसके बाद अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' में मुस्कान को सपोर्टिंग रोल में देखा गया. इससे एक्ट्रेस को खूब पॉपुलैरिटी मिली.