Goldy Brar: सलमान से पहले किन-किन सेलेब्स को जान से मारने की धमकी दे चुका गोल्डी बरार, एक सितारे की तो हो चुकी हत्या
कनाडा में रह रहे वॉन्टेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक बार फिर सलमान खान को अपनी हिट लिस्ट में बताया.
बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने कहा कि हम सलमान खान को मारेंगे. हम उसे जरूर मारेंगे. भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने उससे माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी.
बता दें कि पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ महीने पहले एबीपी को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उसने अपनी जिंदगी का मकसद सलमान खान की हत्या बताया था.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गोल्डी बराड़ के निशाने पर अकेले सलमान खान नहीं हैं. इस लिस्ट में हनी सिंह भी शामिल हैं.
जाने-माने सिंगर हनी सिंह ने कुछ दिन पहले खुद को जान से मारने की धमकी मिलने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि गोल्डी बराड़ ने उन्हें वॉयस नोट भेजकर धमकी दी.
इस मामले में हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी दी थी. साथ ही, सुरक्षा की मांग भी की थी.
गौर करने वाली बात यह है कि गोल्डी बराड़ के निशाने पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भी थे.
बता दें कि 29 मई 2022 के दिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उस हत्याकांड को अंजाम देने की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी.