कौन है अजय देवगन की बेटी निसा के साथ दिख रहा ये लड़का? 10 तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- 'हैंडसम हंक'
दानिश देवगन पेशे से एक डायरेक्टर, एक प्रोड्यूसर और एक आंत्रप्रन्योर हैं. दानिश अजय देवगन के साथ प्रोडक्शन हाउस देवगन फिल्म्स को हेड करते हैं.
दानिश कई स्टूडियोज के फाउंडर भी हैं. इन सबकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो पर दी हुई है.
दानिश को त्योहारों के मौके पर अजय देवगन की फैमिली के साथ एंजॉय करते देखा जाता है. वो अजय, उनके बेटे युग के साथ ट्विनिंग करते नजर आते हैं.
वो कई बार निसा के साथ भी प्यारी तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं. जिससे साफ झलकता है कि दोनों के बीच काफी करीबी रिश्ता है.
दानिश हर साल निसा के बर्थडे पर उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिखकर उन्हें विश भी करते हैं.
दरअसल दानिश अजय देवगन की बहन नीलम देवगन के बेटे और एक्टर अमन देवगन के भाई हैं. यानी दानिश अजय के भांजे हैं.
यही वजह है कि दानिश अजय देवगन और उनके बच्चों के साथ खूब मस्ती करते दिखाई देते हैं.
दानिश अपनी मामी काजोल के साथ भी काफी क्लोज हैं. इस फोटो में दोनों की बॉन्डिंग साफ झलक रही है.
दानिश दिखने में काफी हैंडसम हैं और यही वजह है कि फैंस उनके लुक्स पर दिल हार बैठते हैं.
इंस्टाग्राम पर दानिश देवगन के 124 हजार फॉलोवर्स हैं. जहां फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टर बनने की सलाह देते दिखाई देते हैं.