करीना कपूर की सास की 10 खूबसूरत तस्वीरें, जवानी के दिनों में दिखती थीं बहू से भी ज्यादा हसीन
शर्मिला टैगोर ने 1964 की फिल्म 'कश्मीर की कली' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ शम्मी कपूर लीड रोल में थे.
दिग्गज एक्ट्रेस ने अपुर संसार (1959), देवी (1960), आराधना (1969), अमर प्रेम (1972), चुपके चुपके (1975), मौसम (1975) और नमकीन (1982) जैसी फिल्मों में काम किया.
अपनी जवानी के दिनों में शर्मिला किसी फैशन आइकॉन से कम नहीं थीं. उनका हर अवतार दर्शकों का दिल छू लेता था.
शर्मिला ने 1966 में फिल्मफेयर के लिए एक बिकिनी फोटोशूट कराकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. एक्ट्रेस ने उस दौर में कैमरे के सामने बिकिनी पहनकर हर किसी को हैरान कर दिया था.
इसके अलावा फिल्म 'ऐन ईवनिंग इन पेरिस' में स्विमसूट पहनकर भी वो छा गई थीं.
शर्मिला टैगोर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. लेकिन उनके बच्चे अक्सर उनकी फोटोज शेयर करते रहते हैं.
उनकी बेटी सोहा अली खान कई मौकों पर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. इनमें ज्यादातर शर्मिला साड़ी पहने नवाबी लुक फ्लॉन्ट करती दिखती हैं.
वहीं बेटे सैफ के साथ भी उन्होंने कई बार फोटोशूट कराया है. इस दौरान भी उनका रॉयल लुक देखने को मिला.
शर्मिला टैगोर की अपनी बहू करीना कपूर से बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है. करीना अपनी सास के बर्थडे पर हर साल उनके साथ खूबसूरत फोटोज शेयर करती दिखाई देती हैं.
वर्कफ्रंट पर आखिरी बार शर्मिला को फिल्म 'गुलमोहर' में देखा गया था. ये फिल्म 2023 में जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.