फिल्मों में फ्लॉप हुए ये 7 एक्टर्स, बिजनेस के हैं धुरंधर, बना चुके हैं अरबों की नेटवर्थ
राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव लव स्टोरी फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे. लेकिन, उसके बाद उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं. अब वो बिजनेसमैन बन चुके हैं. मालदीव में एक्टर का कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है. वो क्रिप्टो बैंकिंग प्लेटफॉर्म Cashaa और ऑक्सिस ग्रुप के फाउंडर हैं. इसके अलावा उनकी एक ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनी है, जिसका नाम आइलैंड ग्रुप है. वो इस कंपनी के चेरमैन हैं. आर्यन इन्फो मीडिया और एक आईटी सर्विसेट कंपनी के मालिक भी हैं कुमार गौरव. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ 75 करोड़ रुपये बनाई जाती है.
राज से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले डिनो मोरिया ने कई फ्लॉप फिल्में दीं.जब उनकी फिल्में चलनी बंद हो गई तो उन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा.रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ 150 करोड़ रुपये है.
धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल ने 2005 में सोचा ना था से बतौर एक्टर करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्में फ्ल़ॉप हो गईं. लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार अभय देओल 400 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
मोहब्बतें से बॉलीवुड में कदम रखने वाले उदय चोपड़ा की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं. उसके बाद उन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा. एक्टर ने 2012 में Yomics नाम की कंपनी की शुरुआत की. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये है.
मैं हूं ना जैसी फिल्मों में काम करने वाले जायद खान ने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में दीं.लेकिन, अब उन्होंने खुद को बिजनेस की दुनिया में शिफ्ट कर लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक्टर 1500 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
रमैया वस्तावैया से बॉलीवुड में कदम रखने वाले गिरीश कुमार का करियर फ्लॉप रहा.उसके बाद वो बिजनेसमैन बन गए. रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 2,164 करोड़ रुपये है.
विवेक ओबेरॉय का करियर जब फिल्मों में ठप्प पड़ने लगा तो उन्होंने रियल स्टेट, टेक और एजुकेशन के क्षेत्र में बिजनेस एम्पायर खड़ा किया. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये है.