Shraddha Kapoor ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पेपर में चीटिंग करते हुए मैडम ने पकड़ा था रंगे हाथ...और फिर...
अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन्स में बिजी श्रद्धा कपूर ने कई मजेदार खुलासे किए हैं.
हाल ही में उस समय को याद किया जब वह एक परीक्षा में नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई थी.
एनडीटीवी गुड टाइम्स से बातचीत में श्रद्धा ने कहा कि उस समय उन्हें बहुत विश्वास था कि वह एक परीक्षा में नकल करने में सक्षम होंगी.
उन्होंने कहा, हमारे जीवन में कभी न कभी सभी ने परीक्षाओं में नकल की है. मैं अपने आप में बहुत निराश थी. मैंने अपने उत्तर अपने पिनाफोर के नीचे लिखे थे और मैंने सोचा था कि 'क्या शानदार आइडिया है मतलब कोई मुझे पकड़ नहीं पाएगा'.
इसके बाद श्रद्धा ने बताया कि वो कैसे पकड़ी गईं. उन्होंने कहा, और मैं बस उत्तर देख रही थी और मेरी टीचर मेरे ठीक बगल में खड़े थे.”
उन्होंने कहा, और मैं ऐसी थी अरे मुझे पता है कि मुझे शानदार नंबर मिलने वाले हैं. वह वहीं थी. मेरे टीचक बस चिल्लाए, 'श्रद्धा!', और अंत में मैं पकड़ी गई. तो स्पष्ट रूप से, मैं एक भयानक झूठी हूं.
इस दौरान श्रद्धा कपूर ने बताया कि वो अपने कैरेक्टर से क्या सीखना चाहती हैं. उन्होंने कहा, मैं इससे एक या दो चीजें सीख सकती हूं. मुझे लगता है कि मैं उसकी तरह और फ्रंट-फुट बनना चाहूंगी. जो भी मेरे दिमाग में आया मैं बोल दूंगी. दरअसल, एक व्यक्ति के रूप में, मैं मूल्यांकन करती हूं कि क्या मैं सही बात कह रही हूं और मुझे आशा है कि मैं किसी को नाराज नहीं करता. मैं बहुत सोचती हूं.