कजिन की प्री-वेडिंग पार्टी में व्हाइट गाउन में परी लगीं Ananya Panday, एक्ट्रेस की सादगी ने फैंस का जीता दिल
अनन्या पांडे की कजिन और डिजिटल क्रिएटर अलाना पांडे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया स्टार अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर इवोर मैककरी के साथ 16 मार्च को एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधने वाली है. अलाना की शादी मुंबई में ही उनके घर पर होगी.
चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और डीन पांडे की बेटी अलाना पांडे का प्राइवेट ब्राइडल शावर डिनर शुक्रवार रात परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी दोस्तों की प्रेजेंस में होस्ट किया गया था.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी अपनी कजिन अलाना की प्री वेडिंग पार्टी में पहुंची थीं.
कजिन की प्री वेडिंग बैश में अनन्या काफी सिंपल लुक में पहुंची थी और बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं.
एक्ट्रेस फ्लॉवर एम्ब्राइडरी वाले व्हाइट हॉल्टर-नेक गाउन में बहुत सुंदर लग रही थी. अनन्या ने सिंपल मेकअप, बेज हील्स, मिनिमल एक्सेसरीज और स्लीक बन के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
कजिन की प्री वेडिंग पार्टी में अनन्या ने अपने भाई-बहनों के साथ जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं.
अनन्या ने भाई अहान के साथ भी कई पोज दिए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 में नजर आएंगीं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 7 जुलाई 2023 को रिलीज होगी.