वो दिलकश हसीना जिसे देखकर एक्टिंग करना ही भूल गया था ये सुपरस्टार, जानें दिलचस्प किस्सा
बात कर रहे हैं स्टार एक्ट्रेस मधुबाला की. मधुबाला की हर फिल्म में उनका दिलकश अंदाज और उम्दा एक्टिंग दिखी लेकिन फिल्म मुगल ए आजम ने उन्हें शोहरत की नई ऊंचाई दी.
कहा जाता है कि जब शम्मी कपूर ने पहली बार मधुबाला को देखा था तो वो उनकी खूबसूरती पर मोहित होकर अपनी सुधबुध खो बैठे थे.
दरअसल शम्मी कपूर ने इसका जिक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी किया था. उन्होंने बताया था कि जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो देखते ही उनका फैन हो गया था.
ये दोनों फिल्म ‘रेल का डिब्बा’ के सेट पर पहली बार मिले थे. जब शम्मी ने उन्हें देखा तो वो इतना खो गए कि अपना किरदार ही भूल गए और एक्टिंग तक नहीं कर पाए थे.
60-70 के दशक में एक के बाद एक कई हिट फिल्मों और उम्दा अदाकारी से लोगों को मोह लेने वाली मधुबाला का जिक्र सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होता था.
रिपोर्ट के मुताबिक उनकी लोकप्रियता कुछ ऐसी थी कि एक अमेरिकी मैग्जीन ने भी उनकी तस्वीर पब्लिश की थी और बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार की उपाधि दी थी.
बता दें कि 23 फरवरी 1969 को दिल की एक बीमारी की वजह से एक्ट्रेस ने सिर्फ 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था.