Stree 2 के बाद इन फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी Shraddha Kapoor, यहां देखिए पूरी लिस्ट
चालबाज इन लंदन – ‘स्त्री 2’ के बाद श्रद्धा कपूर के पास फिल्म ‘चालबाज इन लंदन’ है. जिसे पंकज पाराशर बना रहे हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है.
केटीना - रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धा कपूर की पाइपलाइन में असीमा छिब्बर के निर्देशन में बन रही ‘केटीना’ भी है.
नागिन - श्रद्धा बहुत जल्द ‘नागिन’ टाइटल की फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. जिसे विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और निखिल द्विवेदी द्वारा बनाया जा रहा है.
खबरों की मानें तो इस फिल्म में श्रद्धा इच्छाधारी नागिन का रोल निभाने वाली हैं. फिल्म का एक्ट्रेस के फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
नो एंट्री सीक्वल – इनके अलावा एक्ट्रेस के पास बोनी कपूर की 'नो एंट्री' का सीक्वल भी है. खबरें हैं कि इसके लिए भी एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
स्त्री 3 – वहीं 'स्त्री 2' की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शकों 'स्त्री 3' का बेसब्री से इंतजार है. इसमें भी श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं.
इसका खुलासा हाल ही में ‘स्त्री 2’ के एक्टर अभिषेक बैनर्जी ने किया था. उन्होंने बताया था कि स्क्रिप्ट का कुछ हिस्सा बनकर तैयार है. जोकि काफी मजेदार भी है.