जब मनोज बाजपेयी के लिए होटल में शाहरुख खान को उधार मांगने पड़े थे जूते, किस्सा जान नहीं रूकेगी हंसी
आप की अदालत शो में इस किस्से का जिक्र करते हुए मनोज बाजपेयी ने बताया कि ये उनके स्ट्रगल के दिनों की बात है. वो हर जगह चप्पल पहनकर जाते थे. उन्होंने कहा कि दरअसल मेरे पास जूते खरीदने के पैसे नहीं थे और मैं इस चीज की फिक्र भी नहीं करता था कि मैंने पैरों में चप्पल पहनी है या फिर जूता.
लेकिन एक बार जब मैं पहली बार एक नाइट क्लब में एंट्री करने के लिए पहुंचा तो मुझे चप्पल पहने होने की वजह से रोक दिया गया. मनोज बाजपेयी ने बताया कि क्लब के स्टाफ ने कहा था कि आप जूते पहनकर ही अंदर जा सकते हैं. ऐसे में मुझे लगा था कि पहली बार यहां आया हूं और एंट्री नहीं मिलेगी.
लेकिन तभी शाहरुख खान वहां अपने दोस्तों के साथ पहुंचे. उन्होंने मुझे देखते ही कहा कि चलो अंदर चलते हैं. लेकिन जब पता लगा कि चप्पल की वजह से एंट्री नहीं मिल रही है तो शाहरुख और उनके दोस्त फौरन काम पर लग गए.
मनोज बताते हैं कि शाहरुख और उनके दोस्तों ने क्लब के बाहर मौजूद लोगों से मेरे लिए जूते उधार देने की रिक्वेस्ट करना शुरू कर दिया. आखिरकार मेहनत रंग लाई और एक शख्स ने मेरे लिए जूते उधार दिए.
फिर एक्टर ने उसके जूते पहने और वो चप्पल पहनकर बाहर अपना काम करता रहा. इस तरह से शाहरुख खान की वजह से एक गांव का लड़का पहली बार किसी बड़े नाइट क्लब के अंदर घुस पाया था.
मनोज बाजपेयी के करियर फ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म भैय्या जी में नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.
वहीं अब बहुत जल्ज मनोज बाजपेयी अपनी अगली फिल्म ‘डिस्पैच और द फैबल’ में नजर आएंगे.