Raksha Bandhan 2024: कोई 20 तो कोई है 25 साल बड़ा...बी-टाउन के इन भाई-बहनों में है उम्र का काफी अंतर, फिर भी कमाल है बॉन्डिंग
त्रिशाला दत्त-इकरा और शाहरान दत्त – इस लिस्ट में सबसे पहले आते हैं बॉलीवुड के खलनायक यानि संजय दत्त के तीनों बच्चे. संजय की पहली पत्नी रीना दत्त से एक बेटी त्रिशाला है और तीसरी पत्नी मान्यता दत्त से दो जुड़वा बच्चे इकरा और शाहरान है. ऐसे में त्रिशाला और इकरा-शाहरान के बीच उम्र का 23 साल का फासला है. लेकिन तीनों के बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी है.
आजाद राव खान-इरा खान – आमिर खान ने भी दो शादियां की थी. पहली शादी से एक्टर के दो बच्चे जुनैद और इरा खान है. वहीं दूसरी शादी से उनका एक बेटा आजाद राव खान है. ऐसे में जुनैद और इरा अपने छोटे भाई आजाद से करीब 20 साल बड़े हैं. इरा और आजाद एक-दूजे के काफी करीब है.
सारा अली खान-तैमूर अली खान – सारा-इब्राहिम अली खान और तैमूर-जेह अली खान बी-टाउन में सबसे फेमस भाई-बहन की जोड़ी हैं. जो अक्सर हर फंक्शन और पार्टी एकसाथ एंजॉय करते हुए नजर आते हैं.
वहीं उम्र की बात करें तो सारा और इब्राहिम अपने दोनों भाईयों से करीब 22 साल बड़े हैं. बताते चलें कि सारा और इब्राहिम सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे हैं और तैमूर और जेह सैफ-करीना के बच्चे हैं.
सनी देओल-ईशा देओल – इस लिस्ट में सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल का भी नाम शामिल है. हालांकि ये भी एक मां के बच्चे नहीं है. दरअसल सनी और बॉबी धर्मेंद्र की पहली पत्नी और ईशा-अहाना उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटियां है.
ऐसे में इस भाई-बहन की जोड़ी में भी उम्र का काफी फासला है. सनी देओल- ईशा देओल से पूरे 25 साल बड़े हैं.
सलमान खान-अर्पिता खान – इस लिस्ट में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का भी नाम शामिल है. जो अपनी बहन अर्पिता खान से 24 साल बड़े हैं. हालांकि ये सगे भाई-बहन नहीं है.