जब एक मैगजीन के ऑफिस में शाहरुख खान ने मचा दिया था हंगामा, इस हसीनां संग नाम जुड़ने पर बौखलाए थे किंग खान
शाहरुख खान ने बॉलीवुड की तमाम मशहूर एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है. जूही चावला के साथ शाहरुख की जोड़ी को डर फिल्म से ही बेहद पसंद किया गया था.
इसी दौरान शाहरुख और जूही के बीच अफेयर की सुर्खियां बनने लगी थीं. हालांकि शाहरुख पहले से ही गौरी खान के साथ शादीशुदा थे.
एक इंटरव्यू के दौरान खुद गौरी खान ने ये किस्सा बताया था. गौरी ने बताया कि डर फिल्म की रिलीज के बाद एक मैगजीन ने शाहरुख और जूही के बीच अफेयर की चर्चा पर खबर छापी थी.
एक्टर की वाइफ ने आगे कहा कि जब इस बात का पता शाहरुख खान को लगा तो वो बेहद गुस्सा हो गए थे.
गौरी ने बताया कि शाहरुख को इतना गुस्सा आया था कि वो सीधे मैगजीन के दफ्तर में पहुंच गए थे. शाहरुख वहां भड़क उठे थे.
इतना ही नहीं शाहरुख खान ने उस दफ्तर में तोड़फोड़ भी कर दी थी. गौरी ने इसके साथ ये भी कहा था कि मैं शाहरुख पर अफेयर का शक करने से पहले मर जाऊंगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था. वहीं अब जल्दी ही एक्टर फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं.