शाहिद कपूर का कत्ल करना चाहती थीं पाकिस्तान की एक्स बहू! एक शो में खुद किया था खुलासा
हम बात कर रहे हैं सानिया मिर्जा की. जो पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की एक्स वाइफ हैं. दोनों के तलाक ने बॉलीवुड गलियारों में खूब सुर्खियं बटोर थी. लेकिन आज हम आपको सानिया और शाहिद का वो किस्सा बता रहे हैं. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल एक दौर था, जब सानिया मिर्जा का नाम बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ जुड़ा था. कहा जाता था कि दोनों का अफेयर भी चल रहा है. लेकिन जब सानिया करण जौहर के शो में पहुंची थी. तो उन्होंने इन खबरों को अफवाह करार दिया था.
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है. सानिया और शाहिद कई साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. फिर एक्टर का पजेसिव नेचर उनके ब्रेकअप की वजह बना था.
ऐसे में जब सानिया कॉफी विद करण में पहुंची थी. तो करण ने उनसे एक सवाल करते हुए शाहिद का जिक्र किया था. तब उन्होंने कहा था कि वो शाहिद का कत्ल करना चाहती हैं.
दरअसल करण के एक सवाल पर सानिया मिर्जा ने कहा था कि, वो रणवीर सिंह के साथ हुकअप करेंगी, रणबीर कपूर के साथ शादी और कत्ल वो शाहिद कपूर का करना चाहती हैं.
उनका ये बयान भी खूब वायरल हुआ था. जिसमें लोगों ने कहा था कि सानिया अभी भी शाहिद कपूर से बेहद खफा हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. वहीं सानिया अपने पति के तलाक के बाद बेटे के साथ लाइफ बिता रही हैं.