जब जेल में सलमान खान ने काटे थे दिन, सालों बाद बताया कैसा था हाल, सुनकर रह जाएंगे दंग
ये वाक्या उस दौरान का है. जब सलमान खान फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा जोधपुर में फिल्माया गया था. ऐसे में जब सलमान वहां शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.
दरअसल उस दौरान सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था और उन्हें इस मामले में दोषी भी पाया था. जिसके बाद उनपर 5 साल की जेल और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा था.
हालांकि एक्टर को सशर्त जमानत मिल गई थी. लेकिन उन्हें कुछ दिन जेल में भी काटने पड़े थे. इन्हीं दिनों को एक बार एक्टर ने अपने टीवी शो ‘दस का दम’ में याद किया था. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया था.
इस शो में सलमान खान ने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए कहा था, ”छोटी सी चीज दिखाना चाहता हूं जो मैंने वहां जोधपुर जेल में स्केच की. स्टील का मग है.’
सलमान ने आगे कहा था कि, ‘इसी मग को हमें धोना पड़ता है, उसी से नहाना पड़ता है, उसी से धोना पड़ता है. मैं इसे खूब चमकाता था खाने पीने सब चीजों के बाद और उसी में मैं अपना चेहरा देखा करता था.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. इसके बाद वो ‘सिकंदर’ में बिजी चल रहे हैं.
वहीं इन दिनों एक्टर टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ था.