‘इसे हर जगह घुसने की आदत है’, क्यों रणवीर सिंह के लिए सलमान खान ने कही थी ये बात ?
दरअसल ये किस्सा सलमान खान के सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का है. जहां रणवीर सिंह ने बड़े ही स्वैग से एंट्री ली थी. इस दौरान रणवीर चुपचाप स्टेज पर आते हैं सलमान खान के पीछे एक चेयर पर बैठ जाते हैं.
वहीं जब सलमान खान की नजर उनपर पड़ती है. तो एक्टर एकदम चौंक जाते हैं. इसके बाद वो एक्टर का मजाक बनाते हुए कहते हैं कि इसे पता नहीं क्यों हर जगह घुसने की आदत है.
भले ही रणवीर को सलमान ने ये बात बहुत ही मजाकिया वे में कही थी. लेकिन इसकी सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक चर्चा हुई थी.
वहीं सलमान की ये बात सुनकर ये सुन रणवीर स्टेज पर जोर जोर से ठहाके लगाते दिखाई दिए थे. साथ ही उन्होंने एक्टर को ये भी बताया था कि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं.
रणवीर ने बताया था कि जब सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज हुई थी तो वो पेरिस में थे और उन्होंने वहां वो फिल्म देखी थी. फिल्म रणवीर को इतनी पसंद आई थी कि वो हॉल में ही डांस करने लगे थे.
इसके बाद सलमान खान दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह की काफी तारीफ भी करते नजर आए थे. भाईजान ने कहा था कि अब तुम रणवीर सिंह हो, और ये बात हमेशा याद रखना.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही स्टार हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो करते नजर आए थे.