Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 ने मिलकर बनाया ये जबरदस्त रिकॉर्ड, शामिल हुईं 'स्त्री 2' और 'फाइटर' वाली लिस्ट में
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ने इस दीवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. ये फिल्में एक साथ बॉलीवुड की डगमगाती नय्या पार करती नजर आ रही हैं. दोनों ही फिल्मों ने एक साथ पहले वीकेंड में 100 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इनकी स्पीड कम नहीं हुई.
इसके बाद दोनों ही फिल्में 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाने में सफल रहीं.
अब कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन ने एक साथ और बड़ा कारनामा कर दिया है.
दोनों फिल्में वर्ल्डवाइड अलग-अलग 300 करोड़ रुपये के ऊपर की कमाई कर चुकी हैं. यानी पिछले 10 दिनों में बॉलीवुड के खाते में 600 करोड़ रुपये का बिजनेस आ चुका है.
ऐसा करने वाली ये दोनों फिल्म साल 2024 की तीसरी और चौथी फिल्म बन गई हैं.
इसके पहले इसी साल रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फाइटर ने वर्ल्डवाइड 358 करोड़ के आसपास कमाए थे.
वहीं दूसरी श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 ने 857 करोड़ के ऊपर बिजनेस किया था.