जब कपूर खानदान के इस सुपरस्टार को तमाचा जड़ना राइटर को पड़ा था महंगा, एक साथ गंवा दी थी 18 फिल्में
दरअसल ये किस्सा कपूर खानदान के सबसे चर्चित नाम राज कपूर से जुड़ा हुआ है. जी हां, आपने सही सुना सालों पहले एक लेखक ने राज कपूर को भरी महफिल में तमाचा मार दिया था. जानिए उसके बाद क्या हुआ......
बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के अनुसार राज कपूर का ये वाक्या साल 1964 का है. जब उनकी फिल्म ‘संगम’ रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.
वहीं जब फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई तो इसमें कई सितारों के साथ लेखक इंद्र राज आनंद भी पहुंचे थे. जिन्होंने पार्टी के बीच राज कपूर को थप्पड़ मार दिया था. ये देख हर कोई दंग रह गया.
इसके बाद राज कपूर फैमिली के अलावा कई सारे सितारों ने इंद्र को बॉयकॉट करना शुरू कर दिया. आलम ये था कि रातों-रात उनसे 18 फिल्में छीन ली गई थी.
कहा जाता है कि इंद्र राज आनंद ये सदमा सहन नहीं कर पाए और इसके कुछ वक्त बाद ही उनकी हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई थी. बता दें कि इंद्र एक्टर टीनू आनंद के पिता थे.
टीनू भी अपने एक इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि, एक ही रात में मेरे पिता से 18 फिल्में छीन गई थी. ये वो सह नहीं पाए और उन्हें हार्ट अटैक आ गया.
बात करें राज कपूर की तो कहा जाता है कि उन्हें अपनी मौत का आभास हो गया था. इसके ठीक एक महीने बाद 2 जून 1988 को उनका निधन हो गया.