250 बार रिजेक्ट हुआ था ये एक्टर, फिर रानी मुखर्जी की फिल्म में विलेन बनकर चमकी किस्मत, पहचाना?
आज बात कर रहे हैं फिल्म ‘मर्दानी’ में विलेन का रोल निभाकर लोगों की तारीफ लूटने वाले एक्टर ताहिर राज भसीन की. जो 21 अप्रैल को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. ऐसे में हम आपको उनके स्ट्रगल से रूबरू करवा रहे हैं.
दरअसल ताहिर राज भसीन को एक्टर बनने का कीड़ा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को देखकर लगा. उन्हीं की वजह से ताहिर ने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया.
इसके बाद एक्टर ने अपने एक दोस्त के जरिए ऑडिशन की जानकारी बटोरी और यहां से उनका स्ट्रगल शुरू हुआ. आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘मर्दानी’ से पहले ताहिर करीब 250 ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे. इसका खुलासा खुद ताहिर ने ही अपने इंटरव्यू में किया था.
इतना ही नहीं ताहिर ने एक साल तक टीवी न्यूज प्रोडक्शन हाउस में भी काम किया था. इसके साथ ही वो मेलबर्न के एक कॉफी शॉप में काम कर चुके हैं.
फिर काफी स्ट्रगल के बाद ताहिर को आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘मर्दानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला. इस फिल्म में वो विलेन के किरदार में नजर आए. बावजूद इसके उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.
बता दें कि ताहिर राज भसीन ‘काई पो चे’, ‘83’, ‘छिछोरे’, जैसी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज ‘लव शॉट’, ‘रंजीश ही सही’, ‘टाइम आउट’ और ‘ये काली काली आंखें’ में भी काम कर चुके हैं.
ताहिर राज आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘लूट लपेटा’ में नजर आए थे. बहुत जल्द एक्टर कई बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगे.