Bollywood Kissa: जब दीपिका के लिए गुलाब लिए तीन घंटे तक खड़े रहे थे नील नीतिन मुकेश, जानिए क्या थी वजह
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की शानदार अदाकारा हैं बल्कि सुपरस्टार की लिस्ट में भी शामिल हैं. दीपिका ने कमर्शियल फिल्मों के जरिए शोहरत और दौलत कमाई है तो वहीं आर्ट फिल्मों के जरिए अपनी दमदार एक्टिंग को भी साबित किया है. दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग भी काफी लंबी चौड़ी है. इन फैन्स में एक ऐसा एक्टर भी शामिल है जो दीपिका के घर के बाहर कई घंटों तक गुलाब लेकर खड़ा रहा था. कौन है ये दीपिका का ये कोएक्टर और क्या है ये किस्सा, आज आपको बताएंगे.
दरअसल बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश की. दरअसल नील और दीपिका ने साल 2010 में फिल्म लफंगे परिंदे में स्क्रीन शेयर की थी. हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी. लेकिन नील और दीपिका के बीच इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अच्छी दोस्ती हो गई थी.
नील नितिन मुकेश दीपिका को काफी पसंद करते हैं और इस बात को वो एक शो के दौरान कह भी चुके हैं. दरअसल फिल्म में साथ काम करने से पहले ये दोनों एक दूसरे को बिल्कुल नहीं जानते थे. फिल्म में काम करने के दौरान दोनों के बीच अच्छी कैमिस्ट्री बन गई थी.
दरअसल फिल्म के बाद एक दिन अचानक नील ने एक ट्वीट किया था जिसे लेकर तमाम चर्चाएं शुरू हो गई थी. नील ने लिखा था कि मैं दीपिका के घर के बाहर गुलाब लेकर तीन घंटों तक खड़ा रहा. आखिर में मुझे याद आया कि वो तो एक फिल्म के प्रमोशन के लिए शहर से ही बाहर गई हुई हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान नील ने कहा था कि दीपिका बेहद प्यारी हैं और मैं उन्हें बहुत पसंद भी करता हूं. वो मेरी एक फैमिली मेंबर की तरह ही हैं. मैं उनसे सुबह के चार बजे भी बात कर सकता हूं.
उधर दीपिका पादुकोण भी नील के लिए ऐसा ही कुछ कह चुकी हैं. दीपिका ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि नील ना सिर्फ बेहद केयरिंग इंसान हैं बल्कि वो सेट पर सभी का बेहद ख्याल रखते हैं. दीपिका ने कहा कि एक बार उन्होंने मुझे मेकअप तक में हेल्प की थी.
दरअसल नील ने साल 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी कर ली थी तो वहीं 2018 में दीपिका पादुकोण ने पूरी इंडस्ट्री को चौंकाते हुए एक्टर रणवीर सिंह से शादी कर ली थी.